चार दिन में हुए सवा तीन लाख से अधिक टेस्‍ट, 100 में 4 मरीज कोरोना कन्‍फर्म निकल रहे हैं, जानें राज्‍यवार आंकड़े

चार दिन में हुए सवा तीन लाख से अधिक टेस्‍ट, 100 में 4 मरीज कोरोना कन्‍फर्म निकल रहे हैं, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

पिछले चार दिनों में भारत में कोरोना के सवा तीन लाख टेस्‍ट हुए हैं और इसमें 13506 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना का पहला मामला सामने आने से लेकर अब तक जितने टेस्‍ट देश में हुए हैं उसका करीब 23 फीसदी हिस्‍सा अकेले पिछले 4 दिनों में हुआ है और देश के कुल मरीजों में पिछले चार दिनों के मरीजों की हिस्‍सेदारी 24 फीसदी है। यानी मीडिया में लगातार जो ये बात कही जा रही थी कि अगर देश में ज्‍यादा टेस्‍ट किए जाएं तभी मरीजों की असल स्थिति पता चलेगी, इस दावे में बहुत दम नहीं था। मरीजों की संख्‍या टेस्‍ट बढ़ने से जरूर बढ़ी है मगर ये भी तथ्‍य अपनी जगह कायम है कि प्रति 100 टेस्‍ट कन्‍फर्म कोरोना मरीजों की संख्‍या आज भी कमोबेश पहले की तरह ही 4 के करीब बनी हुई है। 100 में हर 96 व्‍यक्ति अभी भी कोरोना निगेट‍िव ही पाया जा रहा है। ये स्थिति तब है जबकि निजी लैब्‍स में अब डॉक्‍टरों की सलाह पर आम लोगों के टेस्‍ट भी किए जा रहे हैं।  

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 37912 पहुंच गई है। अभी तक 16539 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1886 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 56342 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में 111 विदेशी १मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 3390 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1273 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 103 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। गुरुवार को पूरे देश में 3561 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में 80 हजार 375 कोरोना टेस्‍ट हुए हैं। पिछले चार दिनों से रोजाना देश भर में 80 हजार से ज्‍यादा टेस्‍ट हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह 9 बजे तक देश में कुल 13 लाख 57 हजार 413 टेस्‍ट हुए थे जबकि शुक्रवार को यह संख्‍या 14 लाख 37 हजार 788 पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक ये आंकड़ा 15 लाख को पार हो जाने की सूचना है मगर सटीक आंकड़ा शनिवार की सुबह तक ही सामने आ पाएगा। दुनिया में भारत से अधिक टेस्‍ट करने वाले देशों में सिर्फ अमेरिका, रूस, जर्मनी, स्‍पेन, इटली और ब्रिटेन का नाम शामिल है। इसमें से रूस को छोड़कर बाकी सभी देशों में भारत से कई गुणा अधिक मौतें कोरोना के कारण हो चुकी हैं।

राज्‍यों का हाल

शुक्रवार को सामने आए 3390 नए मरीजों में 3148 मरीज देश के नौ राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में 1216, तमिलनाडु में 580, दिल्‍ली में 448, गुजरात में 387, पंजाब में 128, मध्‍य प्रदेश में 114, राजस्‍थान में 110, बंगाल में 92 और उत्‍तर प्रदेश में 73 नए मामले सामने आए हैं।

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

देश में सबसे अधिक कोरोना रोगियों वाले राज्‍य महाराष्‍ट्र में शुक्रवार तक 694 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 43 मौतें हुई हैं। इसी प्रकार गुजरात 425 मौतों के साथ देश में दूसरे स्‍थान पर है। पिछले 24 घंटे में यहां 29 मौतें हुई हैं। मध्‍य प्रदेश में अब तक 193 मौतें हुई हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 8 मौतें होने की सूचना है। बंगाल में अभी तक 151 मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 7 मौतें दर्ज की गई हैं। राजस्‍थान में अभी तक कुल 97 मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में यहां 5 मौतें हुई हैं। दिल्‍ली में मृतकों का आंकड़ा 66 पर है और पिछले एक दिन में यहां एक मौत की रिपोर्ट आई है। उत्‍तर प्रदेश में 62 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं। तमिलनाडु में कुल मौतों का आंकड़ा 37 पर है और यहां पिछले 24 घंटे में दो जानें गई हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 मौतें हुई हैं। राज्‍य में कुल 38 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जम्‍मू-कश्‍मीर, कर्नाटक और बिहार में 1-1 मरीज की मौत हो गई है।  

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

1847

780

38

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

54

34

1

बिहार

550

246

5

चंडीगढ़ 

135

21

1

छत्तीसगढ़

59

38

0

दादर नगर हवेली

1

0

0

दिल्ली

5980

1931

66

गोवा

7

7

0

गुजरात 

7012

1709

425

हरियाणा

625

260

7

हिमाचल प्रदेश 

46

38

2

जम्मू एंड कश्मीर 

793

335

9

झारखंड

132

41

3

कर्नाटक

705

366

30

केरल

503

474

4

लद्दाख

42

17

0

मध्य प्रदेश 

3252

1231

193

महाराष्ट्र 

17974

3301

694

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

10

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

219

62

2

पुडुचेरी

9

6

0

पंजाब

1644

149

28

राजस्थान

3427

1596

97

तमिलनाडु

5409

1547

37

तेलांगना

1123

650

29

त्रिपुरा

65

2

0

उत्तराखंड

61

39

0

उत्तर प्रदेश 

3071

1250

62

वेस्ट बंगाल

1548

364

151

भारत में कुल मामले

56342

16540

1886

इसे भी पढ़ें-

Covid-19 Update: जानिए भारत में कोरोना के कुल कितने मामले हैं?

मेडिकल मिस्‍ट्री सुलझाने वाली नेटफ्लिक्‍स की सीरीज़ 'डायग्नोसिस'

Corona Virus: ऑक्सफोर्ड से जल्द ही वैक्सीन मिलने की उम्मीद

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।